Responsive Ads Here

शनिवार, 13 नवंबर 2021

How to Enable Axis Bank Credit Card Online Transaction

Flipkart Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Activate कैसे करें

How to enable Axis Bank credit card online transaction

Welcome दोस्तो, अगर आप भी Axis Bank Credit Card की Online Transaction Enable करना चाहते है तो इस Blog मे आपको इसका पूरा समाधान मिलेगा।

दोस्तो RBI की नई guidelines के अनुसार जब तक आपके पास Physical Card नही मिल जाता तब तक आप Online Transaction को Enable नही कर सकते।

लेकिन जब हमे Credit Card मिल जाता है तब हमें Online Transaction को Enable या Activate करना होता है, जिसके लिए हमे Axis Mobile App मे Registration भी करना होता है, इस लिए सबसे पहले मैं आपको Axis Mobile App मे Registration का Process बताऊँगा। तो चलिए शुरू करते है….

How to Register for Axis Bank Mobile Banking

अब हम Axis Mobile App मे Registration करेंगे और इसके लिए आप के पास Axis Bank का Saving Account होना ज़रूरी नही है, तो अब आप को नीचे दिए हुए Steps को follow करना है:-

      1. Download App and click on 'Login' (An SMS will be sent to your registered mobile number for verification.)
      2. Enter your Name
      3. Set your mPIN.
      4. Click on "Skip" (इस Page पर कुछ नही करना है )
      5. Click on "Complete Now".
      6. Fill Credit Card Details (जैस Card No., Expiry, Pin)
      7. Click on Next और App मे Login हो जाएगा
Picture देखे 👇👇

Axis Bank Mobile App Registration Process

Axis Bank Mobile App Registration Process

दोस्तो उपर दिये हुए Steps को Follow करके आप रजिस्ट्रेशन Process पूरा कर लेंगे, अब हम Credit Card की Online Transaction को Enable करने का तरीका देखेंगे  

How Can I Activate Online Transaction in Axis Bank Credit Card

लेकिन दोस्तो आगे बढ़ने से पहले मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि, मैने भी Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable करने के लिए Google पर काफी Search किया, तो मुझे कुछ Options मिले, जिसके द्वारा हम Online Transaction को Activate कर सकते है, जोकि ये थे…

    1. Axis Mobile App के द्वारा
    2. Internet Banking ke द्वारा
    3. Phone Banking के द्वारा

Axis Mobile App के द्वारा Online Transaction को Enable कैसे करें


तो सबसे पहले हम Axis Mobile App के बारे में बात करेगें। इसके लिए आप को Google Play Store से इस App को Download करना होगा और Registration करना होगा।

Axis Mobile App मे Registration करने के बाद हम Online Transaction को Enable करेंगे, जिसके लिए आप नीचे दिये हुए Steps को Follow कीजिये:-

      1. Login in Axis Mobile App
      2. Click on "Credit Cards" in Quick links Section
      3. Click on "Control Center" bottom of App
      4. Then Click on "Domestic Usage"
      5. Set all type of Limit and Click on Confirm.

Picture देखे 👇👇
How to Enable Axis Bank Credit Card Online Transaction

Internet Banking के द्वारा Online Transaction को Activate कैसे करें

तो अब मैं आपको दूसरे Option के बारे मे बताऊंगा जो की Internet Banking का हैं, इसके लिए आपके पास Axis Bank का Saving Account होना चाहिए।

दोस्तो Internet Banking में login करने के लिए हमारे पास Customer ID होना चाहिए। इसके लिए आपको Registered Mobile no से एक मैसेज करना होगा। क्योंकि login करने के लिए हमे Customer ID की जरूरत पड़ेगी।

Sms Detail
First time users - SMS CUSTIDCC xxxx ( last 4 digit of your card ) to 56161600 to know Your Customer ID

उपर दिये हुए नंबर पर SMS करने से आपको  Customer ID मिल जाएगा , इसके बाद आपको  Google Chrome के द्वारा Internet Banking मे login/Register करने के लिए नीचे दिए हुए Steps को follow करना है:-

      1. Login by Customer ID
      2. Click on "Services"
      3. Credit Card Services
      4. Then Select Card
      5. More Services
      6. Manage Usage

तो दोस्तो ऊपर दिए हुए दोनो तरीके से आप Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable कर सकते है।

Phone Banking के द्वारा Online Transaction को Activate कैसे करें

दोस्तो अब हम Phone Banking के द्वारा Online Transaction को Enable करेंगे और अगर आप ऊपर दिए हुए दोनो Options ( Axis Mobile App या Internet Banking) के द्वारा Online Transaction को Enable नही कर पा रहे है तो यकीनन आप Phone Banking के द्वारा कर पाएंगे , तो चलिये नीचे दिए हुए Steps को follow कीजिए, इसके द्वारा आपका Problem हल हो जायेगा:-

      1. Call on 18604195555 / 18605005555
      2. Follow IVR Steps (Carefully)
      3. Press 1 or 2 for Language
      4. Then Press 3 for Credit Card
      5. Then Press 1
      6. Then Press 7
      7. Then Press 1
      8. Then Press 1

Note:- ऊपर दिए हुए नंबर पर कॉल को पूरा करने के लिए हो सकता है की आप के Calling Charges लगें।

तो दोस्तो अब आप उपर दिये हुए किसी भी एक तरीके से Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable कर सकते है, फिर भी अगर आप को कोई कठिनाई हो, तो Please हमे Comment Box में लिखें।

मुझे आशा है कि यह Blog आपके लिए Helpful होगा। आप इस Blog का Video भी देख सकते है


ये भी पढ़े:- Download Free Blogger Responsive Templates



रविवार, 7 नवंबर 2021

How to Fix ?m=1 and Server Error 5xx Problem in Blogger

?m=1 और Server Error 5xx Problem को Blogger मे कैसे Solve करे ?

How to Fix m?=1 and Server Error 5xx in blogger

Welcome दोस्तो, हम इस Blog में Blogger से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करेंगे। तो दोस्तो अगर आप ब्लॉग लिखते है तो हो सकता है कि आप को भी ये Problems हुई होगी, अगर हुई है तो आप सही Blog पढ़ रहे है क्योंकि इस पोस्ट में हम ब्लॉगर से जुड़ी दो समस्याओं या Error के बारे में बात करेंगे और ये जानेंगे की ये Problems क्यूं होती है। वैसे ये कोई बड़ी Problem नही है, तो चलिए मैं बताता हु की ये Problems क्या है:-

    1. How to fix ?m=1 Problem ?
    2. How to fix Server Error 5xx ?

तो दोस्तो एक-एक करके मैं दोनो समस्याओं के बारे में बताता हु। सबसे पहले :-

How to fix ?m=1 Problem

तो दोस्तो ?m=1 Problem मे मै आपको ये बताऊंगा की ये कठिनाई होती क्यू है और इसे fix कैसे करेंगे।

?m=1 Problem क्यू होता है?

सबसे पहले बात करते है की ?m=1 का Problem क्यू होता है । तो इस का कारण है हमारी Theme, दोस्तो बहुत से ब्लॉगर शुरुआत में Blogging शुरू करने के लिए Free Blogger Responsive Templates का Use करते है।

ये Templates Responsive तो होते है फिर भी इनमे कुछ कमियां होती हैं जिसकी की वजह से ये Problem होती हैं। और इसी कारण से Google Search Console में ये Error दिखाई देता है।

अब बात करते है कि ?m=1 Problem कहा पर दिखाई देता है। तो दोस्तो जब हम या कोई भी हमारे Blog को Mobile पर देखता है, तो उस पोस्ट के url के अंत में ?m=1 लिखा होता है। जबकि हम अगर Laptop या Computer पर Blog पोस्ट देखते है तो उस समय उसके url के अंत में ?m=1 नही होता है (Picture देखे👇👇)

Mobile url View Image  
m?=1 error Image in Mobile View
इस Problem को हम Google Search Console में Coverage के अंदर देख सकते है । अगर आपके Blogger मे कोई भी Problems है तो वो Coverage मे error मे दिखाई देती है। तो ये भी आपको वही पर दिखेगा।

?m=1 Problem कैसे fix करे ?

अब बात करते है कि इस Problem को कैसे fix करे। इसके लिए हमे ज्यादा कुछ नही करना, ये एक बहुत ही Simple Process है। इसके लिए मैं आपको एक Code बताऊंगा जिसे आप अपनी Theme मे Customize Option मे( Edit करने का Process 👉 ) Edit html के द्वारा Add कर सकते है। (Picture देख👇👇)

How to Edit Html in Blogger Image
अब आप नीचे दिए Code को कॉपी कर लीजिए और इसके बाद Edit Html मे </body> Search करना है और उसके उपर इस Code को Paste करना है।

Copy Code from here 👇👇
<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
//]]>
</script>

नोट:- Theme में Edit करने से पहले इसका Backup जरूर कर लीजिए।

अब आप Theme को Save कर दे। अब आपका Problem ठीक हो गया होगा। फिर भी अगर कोई कठिनाई हो तो आप मुझे Comment में लिख सकते है या Video भी देख सकते है👉👀 How to Fix ?m=1 Problem in Blogger

How to fix Server Error 5xx Problem

दोस्तो अब हम बात करते है Server error 5xx की, तो अब मैं आपको ये बताऊंगा की Server error 5xx की Problem क्यू होती है और इसे fix कैसे करें।

Server error 5xx क्यू होता है ?

तो दोस्तो इस Problem का कारण भी ?m=1 ही है, क्योंकि अगर आपके पोस्ट का url अगर Laptop पर अलग है और Mobile पर अलग है तो Google Search Console में आपको ये Error, Coverage के अंदर दिखाई देता है। क्योंकि ये एक ही पोस्ट के, दो तरीके के url को Search Engine मे Index करता है। जिसमे से एक Laptop या Computer से Index करता है और दूसरा Mobile से Index करता है।

Server error 5xx को कैसे fix करेंगे ?

इसके लिए आपको Google Search Console मे login करना है। इसके बाद आपको Left Side में Coverage पर Click करना है। अब आपके सामने Right Side में एक Graph दिखेगा, Graph में चार ऑप्शन होंगे Error, Valid with warning, Valid और Excluded। ( Picture देख👇👇)

Coverage Image in Google Search Console
अब आप Error पर Click करेंगे, फिर थोड़ा Scroll down करके निचे चलेंगे, अब आपके सामने Server error 5xx लिखा होगा, जिस पर आप Click करेंगे, उसके बाद Examples मे एक url दिखेगा , उसके सामने url कॉपी करने का link होगा, आप इसे कॉपी कर लीजिए। (Picture देखे👇👇)

Server Error 5xx Copy url Image in Google Search Console

अब हमे Google Search Console के Left Side मे एक ऑप्शन मिलेगा Removals, अब उसपर Click करेंगे, इसके बाद Right Side मे New Request पर Click करेंगे, अब आपके सामने एक Box Open होगा, जिसके अंदर आपको Copy किए हुए url को Paste करना है, फिर Remove this url Only को Tick करना है । अब Next पर Click करना है। (Picture देखे👇👇)

Removals Request Image in Google Search Console
इसके बाद Submit करना है । अब आपका Problem fix हो गया है, इसे Update होने मे चार से पांच दिन का समय लगेगा।

तो दोस्तो ये था ?m=1 और Server error 5xx का फुल Process, फिर भी अगर आपको कोई Problem होता है, तो आप मुझे Comment Box में लिखे। मुझे आपकी Help करने में बेहद खुशी होगी।

दोस्तो आप इस Blog से संबधित Video भी देख सकते है - How to fix ?m=1 and Server error 5xx.


ये भी पढ़े :- Important Html and CSS Code for Blogger 


रविवार, 12 सितंबर 2021

How to Add HTML and CSS Codes in Blogger

Blogger Gadget क्या है ? और Blogger HTML Codes

How to add Html and CSS Code in blogger

Blogger या Blogspot Google की एक फ्री सर्विस है जिसके द्वारा हम एक Free Website बना सकते हैं, लेकिन इसमें हमें Customization करने के लिए ज्यादा Options नहीं मिलते हैं।

इसलिए (Don't worry), मै इस Article में आपको Blogger theme में HTML or CSS code कैसे Add करते है और कुछ Best HTML or CSS codes बताऊंगा, जिसे आप Add करके अपने Blogger Website को Professional बना सकते है।

HTML or CSS code क्यू Add करे ? HTML or CSS code को Add करने के फायदे।

किसी भी Website को looking Wise अच्छा दिखना और SEO Friendly तथा MOBILE Friendly होना चाहिए, ताकि हमारी Website पर पढ़ने वालों को आसानी हो सके। इसके लिए हमें कुछ HTML or CSS codes को अपनी Theme में Add करने पड़ते हैं तो चलिए शुरू करते हैं...

इसे ब्लॉग से Related Topics:-

    1. Blogger में HTML code कैसे add करेंगे ?
    2. Blogger में CSS code कैसे add करेंगे ?
    3. Edit html में Code को कहां पर Paste करेंगे ?
    4. Blogger के Easy HTML और CSS Codes कौन से हैं ?

Blogger में HTML code कैसे Add करे ?

Blogger में Html Code को दो तरीके से Add कर सकते है:-

    1. Theme मे Edit HTML के द्वारा Code Add करना।

दोस्तों सबसे पहले यह देखते हैं कि Blogger की Blogspot वेबसाइट की Theme में HTML code कैसे Add करते हैं। यह बहुत ही आसान Process है और ऐसा करके आप अपनी वेबसाइट को free में Professional बना सकते हैं।

इसके लिए ये जरूरी नही की आप को HTML की जानकारी हो, बस आप Google पर Search करेंगे तो आप को बहुत सारी Sites मील जायेंगी, जिससे आप Html codes को प्राप्त कर सकते हो और उसकी Testing भीं कर सकते हो।

नीच दी हुई Website पर आप code Search कर सकते है और Try भी कर सकते है।


आप Website से Code Search करने के बाद Copy कर ले, इसके बाद Blogger Account में Sign in करे। फिर नीचे दिए हुए Steps को follow करना होगा ( नीच दिए हुए Picture में देख 👇👇 )

    1. Theme पर click करे, left side Menu में
    2. Under "My theme" edit HTML पर click करे।
      How to edit in html code

अब आपके सामने एक बॉक्स Open होगा, इस बॉक्स मे आपको Code Paste करना है, पर कैसे ?

मान लीजिये कि हमें अपने Blogger का Title कलर चेंज करना है, इसके लिए आप Html Code Page पर कहीं भी क्लिक कर दीजिए, इसके बाद आप Ctrl+f टाइप करे, इसके बाद Html Page के Top में Left Corner में एक बॉक्स ओपन हो जाएगा । 

उस बॉक्स में आप .post-head h1 लिख दीजिए और इंटर दबाएं, फिर आप वहीं पर पहुंच जाएंगे जहां पर Title कलर चेंज करना है । इस तरीके से आप कुछ भी Find करके आप वहां पर Html or CSS कोड पेस्ट कर सकते हैं। फिर नीचे दिए हुए Steps को follow करना होगा ( नीच दिए हुए Picture में देख 👇👇 )
  
    1. इसके बाद आप HTML Code Paste कर दीजिये।
    2. Save करने से पहले आप Preview जरूर देखें ले।
    3. अब आप Theme को Save करे।
      Blogger edit html setting
Note:- Theme में कुछ भी Edit करने से पहले आप अपनी Theme का Backup जरूर कर लें ताकि अगर कोई Problem होता है, तो आप अपनी Theme को Restore कर सकते है।

    2. Theme की Layout Setting के द्वारा Code Add करना।

इसके लिए आप Blogger Account में log in करेंगे। अब आप को Gagdet code को add करने के लिए left Side में Menu सेक्शन में "Layout" पर click करना है, फिर आप के सामने Theme का layout ओपन हो जायेगा। यहा पर आपको Side bar मे या Footer सेक्शन में Add Gagdet पर click करना है। फिर आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा ( नीच दिए हुए Picture में देख 👇👇 )। उसके बाद नीचे दिए हुए Steps को Follow करे ।
How to add Gadget in blogger layout

इस बॉक्स 👆👆 मे आपको HTML/JAVA Script का option मिलेगा, उस पर click करे । अब एक बॉक्स ओपन होगा, जिसमे आपको Html Code पेस्ट करना है। ( Picture देखे 👇👇 )
Add Gagget in blogger by Html/Javascript

अब आप Save कर दे । इसके बाद Right Side मे नीचे Preview पर click करके देख सकते है। Finally अगर आप को लगता है जो Changes आप ने किए है और वो ठीक है, तो आप Layout को Save कर दीजिए। ( Picture देखे 👆👆 )

Blogger में CSS code कैसे add करेंगे ?

चलिए अब बात करते है CSS code को आप Theme में कैसे Paste करेंगे। तो दोस्तो इसे हम तीन तरीके से Add कर सकते है:-

  1. Theme मे Edit HTML के द्वारा Add करना ( जिसका Process आपने ऊपर देखा होगा )
  2. Blogger के Layout के द्वारा Add करना ( इसका Process भी आपने उपर देखा होगा )
  3. Theme मे Customize Option के द्वारा Code Add करना

तो चलिये अब बात करते है ,Theme मे Customize Option के द्वारा Code Add करने के बारे मे, सबसे पहले Blogger Account में Sign in करे। इसके बाद दिए हुए Steps को Follow करना होगा ( नीच दिए हुए picture में देख 👇👇 )

    1. Theme पर click करे, left side Menu मे।
    2. Under "My theme" में, Customize पर click करे।
      Blogger Theme customize setting

    3. इसके बाद Advanced Options पर click करे।
    4. इसमें Add CSS code पर click करे।
    5. अब अपने Code को Paste करे।
    6. Theme को Save करे । (Right side bottom of the Page)How to Add CSS Code in blogger
Finally आप Website पर जाकर देख सकते है की किस तरह के Changes हुए हैं।

Blogger के Easy HTML और CSS codes

दोस्तो जब मैने अपनी वेबसाईट बनाई, उस समय मुझे भी अपनी Theme को Good looking बनाने के लिए काफी Search करना पड़ा। क्योंकि नए ब्लॉगर को ये जानकारी आसानी से प्राप्त नहीं होती है और ये इसलिए होता है क्योंकि हम बहुत Confusion में होते है। लेकिन धीरे-धीरे सब समझ आने लग जाता है।

अब मैं आपको कुछ आसान से HTML or CSS code बताऊंगा, जिसे आप अपनी Website में Add करके आप अपने Blog आकर्षक बना सकते हैं और उपर दिए गए Steps को follow करके Add कर सकते है।

  Like Dislike का Button कैसे Add करे ?  

Like Dislike का Code आप Theme मे Edit Html Option के द्वारा Paste सकते है,  इसके लिए आप Search Box मे  sharebuttons, share-art etc. Type करके find करे , या जहा पर आप के Html Code मे  Share Media के Code हो, वहा पर </div> के नीचे Paste कर दीजिये । Save करने से पहले Preview ज़रूर देखिये

Note:- Search Box मे या  Html Code Page पर हमेशा small letters मे ही टाइप करे 

Copy Code from here 👇👇
<!-- hindiinfostar.blogspot.com BEGIN -->
<span class='likebtn-wrapper' data-identifier='item_1'/><script>(function(d,e,s){if(d.getElementById(&quot;likebtn_wjs&quot;))return;a=d.createElement(e);m=d.getElementsByTagName(e)[0];a.async=1;a.id=&quot;likebtn_wjs&quot;;a.src=s;m.parentNode.insertBefore(a, m)})(document,&quot;script&quot;,&quot;//w.likebtn.com/js/w/widget.js&quot;);</script>
 <!-- hindiinfostar.blogspot.com END -->

Preview देखे 👇👇
How to add Like Dislike button in blogger

 Footer मे Abouts Us का Gadget code ?  

इस Code को आप अपने Blogger की Layout setting मे Footer Section या Sidebar मे Add कर सकते है इसके लिए हमे  Add Gadget पर Click करना है, उसके बाद HTML/Javascript Option को Choose करने के बाद एक Box Open होगा, उस Box मे नीचे दिए Code को Paste करना है

इस Code मे आप को सभी url और Logo link को Change करना है और आप चाहे तो Font Color, Background Color भी Change कर सकते है अपने Footer Color से मिलता हुआ और Description अपने अनुसार लिख सकते है 

Copy Code from here 👇👇
<a href="https://hindiinfostar.blogspot.com/" target="_self"><img alt="Hindi Info Star" border="0" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEifNbgIQLcewSnNi70fNk2VOMZhlUjJ3FUAJOPrctpehwxE4bcaRetMUE7ESVNFdCZ0yPpryYu_t6R8PKpocscetWoXJw21t5fnEs2Jz2sCQw1gwX85JZvZ1MhbppES7Xtg9wlEIJCHSubQ17Aw9rB6DDE0KL3uOXj9p_otlOStmN_KtS-huwdk89qwXw=s490" /></a><!--HTML Code--><kbd class="GeneratedText">Hello Friends, Welcome to my blog "Hindi Info Star". Here I write informational blog about Education, Story, Health, Internet, Stock market, Blogging and youtube. We also make videos on my Youtube channel- "Hindi Info Star".</kbd><hr /><kbd class="GeneratedText">Please follow me on Facebook and Youtube. </kbd><!--CSS Code--><style scoped="" type="text/css">kbd.GeneratedText {color:#FFFFFF;background-color:#ff4545;}</style><!--HTML Code--><kbd class="GeneratedText">Email:- </kbd><!--HTML Code--><a href="mailto: hindiinfostar@gmail.com">hindiinfostar@gmail.com</a>

Preview देखे 👇👇
How to add About us Gadget code in blogger

 H1 या Header Logo का Multicolor Code ? 

इसमे हमे दो Code Use करने है एक तो CSS और दूसरा Html Code, इन दोनों Codes को हमे Blogger की Theme Option मे Edit Html के द्वारा Paste करना है सबसे पहले CSS Code को हमे Add करना है इसके लिए Edit Html मे </style> Search करना है और उसके उपर इस Code को Paste करना है 

Copy Code from here 👇👇
<!--CSS Code-->
<style>.multicolortext {background-image: linear-gradient(to left, green, magenta, red, blue, magenta, orange, red);-webkit-background-clip: text;font-weight: 600;-moz-background-clip: text;background-clip: text;color:transparent;
}h1 {font-size: 2.2em; /* 35px/16=2.5em */}</style>

इसके बाद Html Code को Add करना है, इसके लिए हमे Edit Html मे header-wrapper Search करना है और उसके नीचे Paste करना है
    
Copy Code from here 👇👇
<!--HTML Code-->
<h1><a href='/'><span class='multicolortext'>Hindi Info Star</span></a></h1>

Preview देखे 👇👇

Create H1 ya Header logo in blogger

Youtube Gadget Code कैसे Add करे  ? 

इस Code को आप अपने Blogger की Layout setting मे Footer Section या Sidebar मे Add कर सकते है इसके लिए हमे  Add Gadget पर Click करना है, उसके बाद HTML/Javascript Option को Choose करने के बाद एक Box Open होगा, उस Box मे नीचे दिए Code को Paste करना है

इस Code मे आप को Youtube का url Change करना है 

Copy Code from here 👇👇
<div class="videoWrapper">
<!--Copy & Pasted from YouTube--><iframe allowfullscreen="" frameborder="0" height="349" src="https://www.youtube.com/embed/P3kd6_st5Ek" width="560"></iframe></div><style>.videoWrapper {position: relative;padding-bottom: 56.25%; /* 16:9 */padding-top: 25px;height: 0;}.videoWrapper iframe {position: absolute;top: 0;left: 0;width: 100%;height: 100%;}</style>

Preview देखे 👇👇
Youtube Gadget Code in blogger

Subscriber Gadget Code कैसे Add करे ? 

इस Code को आप अपने Blogger की Layout setting मे Footer Section या Sidebar मे Add कर सकते है इसके लिए हमे Add Gadget पर Click करना है, उसके बाद HTML/Javascript Option को Choose करने के बाद एक Box Open होगा, उस Box मे नीचे दिए Code को Paste करना है

इस Code मे आप को uri=HindiInfoStar और value="HindiInfoStar" को Change करना है और इसमे HindiInfoStar की जगह अपने Blog का Title Name लिखना है

Copy Code from here 👇👇
<!-- CSS Code -->
<style type="text/css" scoped>kbd.GeneratedText {color:#FFFFFF;background-color:#ff4545;}</style>
<form style="border:1px solid #ccc;padding:3px;text-align:center;" action="https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify" method="post" target="popupwindow" onsubmit="window.open('https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=HindiInfoStar', 'popupwindow', 'scrollbars=yes,width=550,height=520');return true"><p><kbd class="GeneratedText">Enter your email address:</kbd></p><p><input type="text" style="width:140px" name="email"/></p><input type="hidden" value="HindiInfoStar" name="uri"/><input type="hidden" name="loc" value="en_US"/><input type="submit" value="Subscribe" /><p><kbd class="GeneratedText">Delivered by <a href="https://feedburner.google.com" target="_blank">FeedBurner</a></kbd></p></form>


Preview देखे 👇👇

Subscription box code in Html

तो दोस्तो कैसा लगा ये Blog, मुझे आशा है की आपको ये पसंद आया होगा, फिर भी अगर आपको कोई Problem होता है, तो आप मुझे Comment box मे लिखे, मुझे आपकी Help करने में खुशी होगी।

आप इस Blog से संबधित video भी देख सकते है Theme customize setting video और हमारे YouTube Channel से भी जुड सकते है और भी ज्यादा जानकारी के लिए

ये भीं पढ़े: - Top 10 Blogger Responsive Templates

Blogger Responsive Templates free Download 2021

Download Free Responsive Templates with SEO Optimized and Mobile Friendly

Blogger responsive templates free Download 2021

नमस्कार दोस्तों, आपका मेरे Blog “Hindi Info Star” मे स्वागत है, दोस्तों यह मेरा पहला Blog हैदोस्तों मैंने यह Blog इसलिए लिखा है क्योंकि जब मैंने Blogspot पर अपना Account बनाया, तब मुझे भी एक अच्छा Blogger Responsive Template search करने मे काफी मेहनत करनी पड़ी, तो अगर आप को भी ये Problem है, तो उसका solution इस Blog मे मिलेगा, तो Please आप इस Blog को अंत तक पढ़े 

सबसे पहले आपको एक Blog start करने के लिए Google Blogspot Platform पर अपना एक Account बनाना होगा, उसके बाद आपको एक Free Theme भी मिल जाएगा, लेकिन उस Theme में बहुत से Functions उपलब्ध नहीं होते हैं, जिसके कारण हम अपनी Website को अच्छी तरीके से Customize नहीं कर सकते हैं

इसलिए बहुत सारे नए Blogger अपनी Website को Professional बनाने के लिए एक Best Responsive Blog Theme और Mobile Friendly Theme की तलाश करते हैं, जिसके लिए उनको Internet पर काफी Search करना पड़ता है

तो दोस्तों आज हम इस Blog में आपकी इसी समस्या का समाधान करेंगे और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको एक बेहतर Best Blogger Theme मिल सके, जिसमें आप अपनी आवश्यकता अनुसार HTML और CSS में बदलाव करके एक Professional Website बना सकते है 

अगर आपने Google Blogspot पर अपना Account बनाया है, तो आप अपने Blogspot Account के लिए यहां से एक Free में Best Responisve Template Download कर सकते हैं

Top 10 Blogger Responsive Templates:

दोस्तों मैं यहां कुछ Best Free Blogger Templates के बारे में बताने जा रहा हूं, जो आपको अपने Blog के लिए एक Best Template Search करने में काफी Helpful होगा, तो चलिए शुरू करते हैं....

1. SORA SEO BLOGGER TEMPLATE:

Sora Seo 2 Blog Template को Sora Templates ने Design किया है। यह एक SEO Optimized और Responsive Blogger Theme है, जो की बहुत सारे Features के साथ उपलब्ध है। ये Template आप Sports, News, Educational और Personal Blog के लिए उपयोग कर सकते है
Sora Seo Blogger responsive Template free download


यह एक सुंदर Design के साथ पढ़ने में बहुत आसान है। आप इस Theme में Color, Widget, Layout, Background और कई अन्य परिवर्तन कर सकते हैं

2. SEOYARD BLOGGER TEMPLATE:

SeoYard Blogger Template को TemplateYards ने Design किया है। ये तेजी से Load होने वाली और सरल दिखने वाली SEO अनुकूलित Theme है, जिसमें विभिन्न विशेषताएं Inbuilt हैं। यह विभिन्न प्रकार के Widget Options के साथ एक Stylish दिखने वाली Theme है।
Seo Yard Blogger Template free download


दोस्तो यही Theme मैंने भी अपने अकाउंट पर अपलोड किया है। यह एक Free Template होने के साथ ही Mobile-Friendly और Blogger Responsive Template है।

3. THEBLOGGER RESPONSIVE TEMPLATE:

TheBlogger Templates को Themexpose और Themelibs ने Design किया है। TheBlogger अधिक नवीन, Cleverly Coded और Feature Rich Magazine Theme के साथ बनाया गया है।
THEBLOGGER RESPONSIVE TEMPLATE FREE DOWNLOAD


ये सभी प्रकार के Blog, News, Newspaper, Magazine और Publishing के लिए बहुत ही अच्छा Template है। यह बहुत ही Simple Responsive Theme है। अगर आपको simplicity पसंद हो तो ये आपके लिए Helpful होगा

4. SORARIBBON BLOGGER TEMPLATE:

Soraribbon Template को Sora Templates ने Develop किया है। इस Theme को विशेषकर Blogspot Website के लिए Design किया गया है। Soraribbon किसी भी तरह के Blog जैसे News, Technology, Newspaper, Review, Authority, Banking और Real estate Blog आदि के लिए उपयुक्त है।
SORARIBBON BLOGGER RESPONSIVE TEMPLATE FREE DOWNLOAD


दोस्तो आप इसका Demo देख सकते है और ऊपर दिये Link के द्वारा Download कर सकते है

5. SORAVIRAL BLOGGER TEMPLATE:

Soraviral Blogger Template एक बहुत ही खूबसूरत Theme है जो कि Movies, Videos आदि के लिए एक Amazing रूप मे Design किया गया Blogger Template है। इसकी खासियत ये है कि ये Feature Full Design, Modern, Mobile-Friendly, SEO-Friendly और भविष्य के ढांचे से भरा हुआ है, इसमें आपके Blog के Design को आकर्षित बनाने की क्षमता है। ताकि आप अपने Blog को सही तरीके से Setup कर सकें।
SORAVIRAL BLOGGER RESPONSIVE TEMPLATE FREE DOWNLOAD

6. IDEASMAG BLOGGER TEMPLATE:

IdeasMag एक Responsive Blogger Theme है, जो Personal Blog के लिए उपयुक्त है और ये एक Responsive Design, Clean और Professional Template है। यह Blogging Template किसी बड़े News Blog या Magazine Blog के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि यह Template बेहतरीन सुविधाओं और Admin Option से भरा हुआ है।
IDEASMAG BLOGGER RESPONSIVE TEMPLATE FREE DOWNLOAD


Ideas Mag Template को Sora Templates ने Design किया हैI ये Company फिलहाल मे बहुत अच्छे-अच्छे Blogger Responsive और Mobile Friendly Templates Launch कर रही है

7. THECAFE BLOGGER TEMPLATE:

TheCafe Clean Blogger Template एक Responsive और Mobile Friendly, 2 Column Blogger Theme है, जोकि Restaurant Websites के लिए उपयोगी है । Thecafe Blogger Template में आसान Slider, Auto Post Summaries, Primary Navigation Menu, Right Sidebar, 3 Column Footer, Google Fonts, Share और Social Icons, Thumbnail के साथ संबंधित Post और बहुत कुछ है।
BLOGGER RESPONSIVE TEMPLATES FREE DOWNLOAD


इस Template का Design Flexi Themes ने किया है। ये एक बहुत ही सुंदर Theme है, जो आपको पसंद आ सकता है

8. SORAEDGE BLOGGER TEMPLATE:

Soraedge Blogger Template एक high Quality Magazine Blog Template है। इस Theme को Clean और SEO Friendly Coding Style के साथ Design किया है, जो किसी भी प्रकार के Niche और Industries के लिए उपयुक्त है।
BLOGGER RESPONSIVE TEMPLATES FREE DOWNLOAD


इस Blogger template को Sora Templates ने Developed किया है। Sora Templates के लगभग सभी Blogger Theme आपको कई Advanced Features के साथ Free में मिल जाएगी, जो Blog के Ad revenue को भी बढ़ाएगा

9. SHIONHOUSE BLOGGER TEMPLATE:

आपके Project पर तुरंत काम शुरू करने के लिए Shionhouse एक Clean और शानदार Free Fashion Website Template है। यह Online Store और Apparel Brands दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। Shionhouse में 100% Mobile-Friendly और Cross Browser Compatible Layout है और इसका Structure भी Lightweight है
BLOGGER FASHION TEMPLATES FREE DOWNLOAD


ये Template Slide, Floating Menu, Content Loading और Back to Top Button जैसे खास Features से भरा हुआ हैं। Shionhouse Theme, Google Map और एक कार्यात्मक Contact Form के साथ आता है और यदि आप एक Content Marketing Strategy पेश करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बहुत अच्छा होगा

10. CHICMAG BLOGGER TEMPLATE:

ChicMag एक Clean, Adsense और SEO Friendly होने के साथ-साथ Fashion Style, Sports Magazine, Travelling, Tutorial Blog और Youtube Videos के लिए बहुत बढ़िया  Blog Template है। ये Mobile-Friendly और Easy to use है, साथ ही Theme Color काफी Attractive है
BLOGGER FREE RESPONSIVE TEMPLATES DOWNLOAD


इस Theme का Design Themexpose ने किया है, अगर आप Magazine style blogger template Search कर रहें हैं तो आपके लिए ChicMag Template Best Option हो सकता हैं।

How to Download Blogger Templates ?

दोस्तो आप उपर दिये हुए किसी भी Blogger Template को अपनी आवश्यकता अनुसार Free या Paid में Download कर सकते है, जिसके लिए आप को Templates के नीचे दिए गए Download link पर click करना होगा, साथ ही आप Demo वाले link पर click करके Preview भी देख सकते है और मुझे आशा है कि आप को Download करने मे कोई Problem नही होगा, फिर भी कोई Problem होता है तो आप मुझे Comment Box मे लिखकर बताए ताकि मै आपको Direct Download Link की जानकारी दे सकु।

जब आप Free Template Download करेंगे तो उसके साथ एक Web Document का Page भी Download होगा जिसकी Help से आप HTML मे Edit करके आप अपने Blog को Customize कर सकते हो

नोट:- दोस्तो अगर आप Free Template Download करते है तो आप अपने Template मे Footer Copyright को नही हटा सकते, लेकिन अगर आप ने अभी Blog लिखना शुरू ही किया है, तो आप Free Template से काम चला सकते है और बाद मे Paid Template ले सकते है

कृपाय हमे सुझाव दे :-

दोस्तो मैंने इस Blog मे अपनी पूरी कोशिश करके Top 10 Blogger Responsive Templates की जानकारी को आप तक पहुचाने का प्रयास किया है और हमे आशा है कि ये आपके लिए Helpful होगा, फिर भी आप हमे Comment Box मे जरूर बताये कि आपको ऊपर दिए गए Responsive Blogger Template कैसे लगे? अगर आप के पास कोई अच्छा सुझाव हो तो जरूर Share करे। अगर ऊपर दी गयी जानकारी आप को अच्छी लगी तो आप इसे Share भी कर सकते है


Masti ki Pathshala - टीचर और शरारती बच्चे

टीचर पर हास्य कविता और गज़ब के चुट्कुले पर आधारित हिन्दी कहानी (Corona lockdown के बाद स्कूल खुलने पर क्या हुआ 😂😂)

Masti ki Pathshala - Hindi Jokes

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग, मेरे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है । मैं इस ब्लॉग में हास्य पर आधारित एक कहानी लिखूंगा, लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं की कहानियां क्यों पढ़नी चाहिए 

दोस्तों कहानी पढ़ना एक बहुत ही अच्छी आदत है क्योंकि कहानियों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, कहानियां अक्सर हर इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण मायने रखती है, वैसे तो हर इंसान अपनी पसंद के अनुसार कहानियां पड़ता है जैसे सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी, इतिहास से जुड़ी हुई कहानियां, देवी-देवतावों की कहानी, तो कोई हास्य से भरी हुई कहानियां पढ़ता है और बच्चे तो दादा-दादी, नाना-नानी की कहानियां सुनना पसंद करते हैं,
 
लेकिन कुछ भी है कहानियां हर इंसान को पसंद आती है तो मैं भी इस ब्लॉग में एक कहानी लिखूंगा जोकि कुछ स्कूल के छात्रों और एक अध्यापिका के वार्तालाप पर आधारित हास्य से जुड़ी हुई है और मुझे आशा है कि आपको यह पसंद आएगी । तो चलिए शुरू करते हैं मस्ती की पाठशाला

कक्षा में बच्चों को पढ़ाती हुई अध्यापिका और शरारत करते बच्चे (हिन्दी मे हास्य कहानी )

Hindi chutkule by hindiinfostar.blogspot.com

एक अध्यापिका अपनी कक्षा में आती है और बच्चों को पढ़ाना शुरू करती है और बच्चे बहुत ही शरारती हैं, जिसकी वजह से अध्यापिका को उन्हें पढ़ाने में काफी दिक्कत होती है, तो देखते हैं कि जब वह बच्चों को पढ़ाती है, तो क्या होता है ?

बच्चे - Good Morning मैम
,
अध्यापिका - Good Morning बच्चों, अध्यापिका अब Attendance लेती है और बच्चों से पूछती है, जो बच्चे कल नहीं आए थे।

अध्यापिका - पोगो, तुम कल स्कूल क्यू नहीं आई थी ?

पोगो - मैम कल मैं जापान गई थी ।

अध्यापिका - तो इतनी जल्दी कैसे लौट आई ।

पोगो - मैम वहा तो मैं सपने में गई थी ।

अध्यापिका - बेवकूफ बैठ जाओ, रामू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?

रामू - मैम कल मैं पोगो को एयरपोर्ट छोड़ने गया था, वह जापान गई थी न ।

अध्यापिका - शाबाश रामू, क्या बात है क्या ये कोई जोक हो रहा है, हाथ आगे करो और डंडे खाओ।

रामू - नही मैम मेरा पेट भरा हुआ है,

अध्यापिका - गुस्से में रामू को डंडे मारती हैं । उसके बाद छोटी से पूछती है ।

अध्यापिका - छोटी तुम क्यूं नही आई कल ।

छोटी - मैम जी मैं कल गिर गई थी और मुझे लग गई थी ।

अध्यापिका - देख कर क्यू नही चलती, कहा गिर गई और कहा लग गई ?

छोटी - मैम जी मैं चलते चलते बेड पर गिर गई और मेरी आंख लग गई थी ।

अध्यापिका - ये क्या बोल रही हो, स्कूल न आने का अच्छा बहाना है, आगे से ऐसा नही चलेगा समझी ।

छोटी - जी मैम ।

अध्यापिका - अब सब बच्चे मुझे कल का होमवर्क चेक करवाएंगे, तो सबसे पहले कल्लू तुम दिखाओ ।
कल्लू - मैम हमने होमवर्क नहीं किया ।

अध्यापिका - क्यू नहीं किया ?

कल्लू - क्योंकि मैम कल लाइट नहीं थी ।

अध्यापिका - तो मोमबत्ती जलाकर कर लेते ।

कल्लू - मैम माचिस नहीं थी ।

अध्यापिका - एक माचिस नहीं खरीद सकते थे ।

कल्लू - माचिस था मैम, लेकिन वह पूजा घर में था और हम कल नहाए नहीं थे, इसलिए पूजा घर में नहीं जा सकते थे ।

अध्यापिका - तो नहाया क्यों नहीं ?

कल्लू - मैम पानी नहीं था, क्योंकि मोटर नहीं चल रही थी ।

अध्यापिका - तो मोटर क्यू नहीं चल रही थी ?

कल्लू - बताया न मैम कि, लाइट नहीं थी ।

अध्यापिका - हे भगवान कैसे बच्चे हैं यह सब, चुप गधे ।

अध्यापिका - लल्ला, तुम्हारा कॉपी और पेन कहा है, बोलो होमवर्क कहा है दिखाओ।

लल्ला - मैम जब से आपको देखा, क्या कॉपी क्या पेन, तेरे मस्त मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन, खो गई कॉपी गुम गया पेन ।

अध्यापिका - वाह मैम से ऐसे बाते करते है, दोनो हाथ ऊपर करके खड़े हो जाओ । पढ़ाई में मन नहीं लगता, सिर्फ शरारत करते है।

अध्यापिका - बच्चों अब मैं तुमसे कुछ सवाल पूछूंगी, तो सबसे पहले शुरू करते हैं चिंटू से ।

अध्यापिका - चिंटू बेटे MATHS की फुल फॉर्म बताओ ।

चिंटू - मेरी आत्मा तुम्हें हमेशा सताएगी ।

अध्यापिका - फुल फॉर्म बता रहे हो कि मुझे बद्दुआ दे रहे हो, बेंच पर खड़े हो जाओ, छोटी तुम बताओ 

अध्यापिका - छोटी स्कूल का मतलब क्या होता है ?

छोटी - स्कूल उस जगह को कहते हैं, जहां हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कुटा जाता है ।

अध्यापिका - चुप बेवकूफ लड़की अपने दोनों हाथ ऊपर कर लो । अच्छा बच्चों कौन मुझे ऐसा वाक्य बनाकर बताएगा जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी, और इंग्लिश का उपयोग हो

बंटी - मैम जी मैं बताऊं ।

अध्यापिका - शाबाश बंटी बेटा, कौन सा वाक्य बनाया है बताओ ।

बंटी - मैम इश्क दी गली विच No Entry 😂😂

अध्यापिका - चुप, सब एक से बढ़कर एक है । बाहर निकल जाओ और मुर्गा बन जाओ

अध्यापिका - कल्लू बेटे तुम मुझे छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र सुनाओ । वो भी अपनी मातृ भाषा मे 

कल्लू - मैम जी, मातृ भाषा यानि माँ की भाषा 

अध्यापिका - हा,

कल्लू - OK मैम । (भोजपुरी में पत्र सुनता है )।

सेवा में...
श्रीमान मास्टर जी
माध्यमिक पाठशाला पटना,
महोदय,

      मास्टर जी रऊआ के अब का बताई की, हमारा के दू दिन से बुखार हो जाता और नकियो से हर हर पानी बहता । एहि से हम स्कूल नयखी आवतानी । त हम रऊआ से निवेदन करतानी की हमरा के दो-चार दिन के छुट्टी दे दी और अगर हम ना आईब तो कौन सा तहार स्कूल बंद होजाई..

राउर आज्ञाकारी शिष्य,
नाम - कल्लू

अध्यापिका - वाह ऐसे तो तुम पेपर में जरूर पास हो जाओगे, पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगाते हो ।

कल्लू - मैम जी पढ़ाई मे दो कारण से मन लगता है।
  1. पहला कारण डर से,
  2. दूसरा कारण शौख से,
इसीलिए हमारे पापा कहते हैं कि बिना वजह के शौख मत रखना और डरते हम किसी के बाप से नहीं,😂😂

अध्यापिका - चुप नालायक, कल अपने पापा को लेकर लेकर आना, वरना क्लास में मत आना ।

कल्लू - ठीक है तो हम कल छुट्टी कर लेंगे ।

इतने में एक बच्चा खड़ा होता है जिसका नाम लल्ला होता है, और बोलता है मैम जी हम कुछ पूछे ?

अध्यापिका - हां हां पूछो।

लल्ला - मैम जी, हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे ?

अध्यापिका - यह क्या सवाल है, हाथी फ्रिज में कैसे आएगा ?

लल्ला - मैम जी, फ्रिज बहुत बड़ा है ।

अध्यापिका - तो फ्रीज को खोल कर उसमें हाथी को डाल देंगे ।

लल्ला - मैम जी, एक सवाल और पुछु ?

अध्यापिका - पूछो 

लल्ला - गधे को फ्रिज में कैसे रखेंगे ?

अध्यापिका - फ्रिज को खोलेंगे और गधे को उसमें डाल देंगे।

लल्ला - गलत जवाब, पहले हाथी को निकालेंगे फिर गधे को अंदर रखेंगे, फ्रिज इतना भी बड़ा नहीं है की गधा और हाथी दोनों बैठ जाए ।

लल्ला - मैम जी यह बताइए कि बंदर की Birthday पार्टी में सब जानवर और जीव-जंतु गए, पर एक जानवर नहीं गया, वह कौन था ?

अध्यापिका - जंगल का राजा शेर होगा, क्योंकि अगर वह पार्टी में आता तो जानवरों को खा जाता ।

लल्ला - फिर गलत जवाब, गधा नहीं आया था उसे तो हमने फ्रिज में बंद कर दिया था ।

लल्ला - मैम जी एक सवाल और पुछू ?

अध्यापिका - (गुस्से में) हां पूछ बेवकूफ ।

लल्ला - मैम जी रास्ते में एक नदी है, जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है और उस नदी पर आने जाने के लिए कोई पुल भी नहीं है, तो बताइए कि आप उस नदी को कैसे पार करेंगी ?

अध्यापिका - मैं नाव से नदी को पार करूंगी ।

लल्ला - मैम जी आप नाव कहां से लायेंगे, आप नदी तैर कर भी तो पार कर सकती हैं ।

अध्यापिका - हां कर सकती हूं, लेकिन मगरमच्छ से कौन बचाएगा, तेरा बाप ।

लल्ला - मैम जी आप कितना डरती है पहले ही आपको बताया था कि सभी जीव-जंतु और जानवर बंदर की Birthday पार्टी में गए हैं । 

इतने में छुट्टी की घंटी बजी ।

अध्यापिका - छुट्टी हो गई और कल छोटी abcd और बड़ी ABCD लिखकर लाना और कोई सवाल हो तो पूछो और एक बात याद रखो...

जिंदगी उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रुकती जो बच्चे बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर भी, पेन का ढक्कन लगाकर उसे पकड़ने लायक बना देते हैं ।

इतने में एक बच्चा पूछता है, मैम जी एक सवाल है ?

अध्यापिका - पूछो ।

गोलू - मैम जी बड़े दिनों से सोच रहा था कि आप से पूछु की छोटी abcd से बड़ी ABCD कितने साल बड़ी है ?

अध्यापिका बेहोश हो गई और क्लास यहीं पर समाप्त हो गई, 🤣😂 ।
Hindi Kahani, Hindi Chutkule - hindiinfostar.blogspot.com

इस कहानी का VIDEO देखे मस्ती की पाठशाला

दोस्तो हमारी कहानी यही पर समाप्त होती है । परंतु मैं आपसे एक बात कहूंगा कि इस कहानी को कोई भी बच्चा SERIOUSLY न ले क्योंकि ये सिर्फ हास्य के तौर पर ही लिखी गई है।

और मैं अपने सभी दोस्तों और खासकर बच्चों से यही कहूंगा की जिंदगी में अगर कुछ बनाना है तो दिल लगाकर पढ़ाई करे क्योंकि शिक्षा के बिना इंसान पूर्ण नही होता ।

Disclaimer - दोस्तो हमारी ये कहानी सिर्फ हास्य और व्यंग पर आधारित है । और हमारा किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय को ठेस पहुंचाने का कोइ उदेश्य नही है।

ये भी पढे :- Blogger Top 10 Free Responsive Templates


Search More