Flipkart Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Activate कैसे करें
Welcome दोस्तो, अगर आप भी Axis Bank Credit Card की Online Transaction Enable करना चाहते है तो इस Blog मे आपको इसका पूरा समाधान मिलेगा।
दोस्तो RBI की नई guidelines के अनुसार जब तक आपके पास Physical Card नही मिल जाता तब तक आप Online Transaction को Enable नही कर सकते।
लेकिन जब हमे Credit Card मिल जाता है तब हमें Online Transaction को Enable या Activate करना होता है, जिसके लिए हमे Axis Mobile App मे Registration भी करना होता है, इस लिए सबसे पहले मैं आपको Axis Mobile App मे Registration का Process बताऊँगा। तो चलिए शुरू करते है….
How to Register for Axis Bank Mobile Banking
अब हम Axis Mobile App मे Registration करेंगे और इसके लिए आप के पास Axis Bank का Saving Account होना ज़रूरी नही है, तो अब आप को नीचे दिए हुए Steps को follow करना है:-
- Download App and click on 'Login' (An SMS will be sent to your registered mobile number for verification.)
- Enter your Name
- Set your mPIN.
- Click on "Skip" (इस Page पर कुछ नही करना है )
- Click on "Complete Now".
- Fill Credit Card Details (जैस Card No., Expiry, Pin)
- Click on Next और App मे Login हो जाएगा
Picture देखे 👇👇
दोस्तो उपर दिये हुए Steps को Follow करके आप रजिस्ट्रेशन Process पूरा कर लेंगे, अब हम Credit Card की Online Transaction को Enable करने का तरीका देखेंगे
How Can I Activate Online Transaction in Axis Bank Credit Card
लेकिन दोस्तो आगे बढ़ने से पहले मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि, मैने भी Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable करने के लिए Google पर काफी Search किया, तो मुझे कुछ Options मिले, जिसके द्वारा हम Online Transaction को Activate कर सकते है, जोकि ये थे…
- Axis Mobile App के द्वारा
- Internet Banking ke द्वारा
- Phone Banking के द्वारा
Axis Mobile App के द्वारा Online Transaction को Enable कैसे करें
तो सबसे पहले हम Axis Mobile App के बारे में बात करेगें। इसके लिए आप को Google Play Store से इस App को Download करना होगा और Registration करना होगा।
Axis Mobile App मे Registration करने के बाद हम Online Transaction को Enable करेंगे, जिसके लिए आप नीचे दिये हुए Steps को Follow कीजिये:-
- Login in Axis Mobile App
- Click on "Credit Cards" in Quick links Section
- Click on "Control Center" bottom of App
- Then Click on "Domestic Usage"
- Set all type of Limit and Click on Confirm.
Picture देखे 👇👇
Internet Banking के द्वारा Online Transaction को Activate कैसे करें
तो अब मैं आपको दूसरे Option के बारे मे बताऊंगा जो की Internet Banking का हैं, इसके लिए आपके पास Axis Bank का Saving Account होना चाहिए।
दोस्तो Internet Banking में login करने के लिए हमारे पास Customer ID होना चाहिए। इसके लिए आपको Registered Mobile no से एक मैसेज करना होगा। क्योंकि login करने के लिए हमे Customer ID की जरूरत पड़ेगी।
Sms Detail
First time users - SMS CUSTIDCC xxxx ( last 4 digit of your card ) to 56161600 to know Your Customer ID
उपर दिये हुए नंबर पर SMS करने से आपको Customer ID मिल जाएगा , इसके बाद आपको Google Chrome के द्वारा Internet Banking मे login/Register करने के लिए नीचे दिए हुए Steps को follow करना है:-
- Login by Customer ID
- Click on "Services"
- Credit Card Services
- Then Select Card
- More Services
- Manage Usage
तो दोस्तो ऊपर दिए हुए दोनो तरीके से आप Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable कर सकते है।
Phone Banking के द्वारा Online Transaction को Activate कैसे करें
दोस्तो अब हम Phone Banking के द्वारा Online Transaction को Enable करेंगे और अगर आप ऊपर दिए हुए दोनो Options ( Axis Mobile App या Internet Banking) के द्वारा Online Transaction को Enable नही कर पा रहे है तो यकीनन आप Phone Banking के द्वारा कर पाएंगे , तो चलिये नीचे दिए हुए Steps को follow कीजिए, इसके द्वारा आपका Problem हल हो जायेगा:-
- Call on 18604195555 / 18605005555
- Follow IVR Steps (Carefully)
- Press 1 or 2 for Language
- Then Press 3 for Credit Card
- Then Press 1
- Then Press 7
- Then Press 1
- Then Press 1
Note:- ऊपर दिए हुए नंबर पर कॉल को पूरा करने के लिए हो सकता है की आप के Calling Charges लगें।
तो दोस्तो अब आप उपर दिये हुए किसी भी एक तरीके से Axis Bank Credit Card की Online Transaction को Enable कर सकते है, फिर भी अगर आप को कोई कठिनाई हो, तो Please हमे Comment Box में लिखें।
मुझे आशा है कि यह Blog आपके लिए Helpful होगा। आप इस Blog का Video भी देख सकते है।