?m=1 और Server Error 5xx Problem को Blogger मे कैसे Solve करे ?
- How to fix ?m=1 Problem ?
- How to fix Server Error 5xx ?
How to fix ?m=1 Problem
तो दोस्तो ?m=1 Problem मे मै आपको ये बताऊंगा की ये कठिनाई होती क्यू है और इसे fix कैसे करेंगे।?m=1 Problem क्यू होता है?
सबसे पहले बात करते है की ?m=1 का Problem क्यू होता है । तो इस का कारण है हमारी Theme, दोस्तो बहुत से ब्लॉगर शुरुआत में Blogging शुरू करने के लिए Free Blogger Responsive Templates का Use करते है।ये Templates Responsive तो होते है फिर भी इनमे कुछ कमियां होती हैं जिसकी की वजह से ये Problem होती हैं। और इसी कारण से Google Search Console में ये Error दिखाई देता है।
अब बात करते है कि ?m=1 Problem कहा पर दिखाई देता है। तो दोस्तो जब हम या कोई भी हमारे Blog को Mobile पर देखता है, तो उस पोस्ट के url के अंत में ?m=1 लिखा होता है। जबकि हम अगर Laptop या Computer पर Blog पोस्ट देखते है तो उस समय उसके url के अंत में ?m=1 नही होता है (Picture देखे👇👇)
Mobile url View Image
इस Problem को हम Google Search Console में Coverage के अंदर देख सकते है । अगर आपके Blogger मे कोई भी Problems है तो वो Coverage मे error मे दिखाई देती है। तो ये भी आपको वही पर दिखेगा।
?m=1 Problem कैसे fix करे ?
अब बात करते है कि इस Problem को कैसे fix करे। इसके लिए हमे ज्यादा कुछ नही करना, ये एक बहुत ही Simple Process है। इसके लिए मैं आपको एक Code बताऊंगा जिसे आप अपनी Theme मे Customize Option मे( Edit करने का Process 👉 ) Edit html के द्वारा Add कर सकते है। (Picture देख👇👇)अब आप नीचे दिए Code को कॉपी कर लीजिए और इसके बाद Edit Html मे </body> Search करना है और उसके उपर इस Code को Paste करना है।
Copy Code from here 👇👇
<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
//]]>
</script>
अब आप Theme को Save कर दे। अब आपका Problem ठीक हो गया होगा। फिर भी अगर कोई कठिनाई हो तो आप मुझे Comment में लिख सकते है या Video भी देख सकते है👉👀 How to Fix ?m=1 Problem in Blogger
How to fix Server Error 5xx Problem
दोस्तो अब हम बात करते है Server error 5xx की, तो अब मैं आपको ये बताऊंगा की Server error 5xx की Problem क्यू होती है और इसे fix कैसे करें।Server error 5xx क्यू होता है ?
तो दोस्तो इस Problem का कारण भी ?m=1 ही है, क्योंकि अगर आपके पोस्ट का url अगर Laptop पर अलग है और Mobile पर अलग है तो Google Search Console में आपको ये Error, Coverage के अंदर दिखाई देता है। क्योंकि ये एक ही पोस्ट के, दो तरीके के url को Search Engine मे Index करता है। जिसमे से एक Laptop या Computer से Index करता है और दूसरा Mobile से Index करता है।Server error 5xx को कैसे fix करेंगे ?
इसके लिए आपको Google Search Console मे login करना है। इसके बाद आपको Left Side में Coverage पर Click करना है। अब आपके सामने Right Side में एक Graph दिखेगा, Graph में चार ऑप्शन होंगे Error, Valid with warning, Valid और Excluded। ( Picture देख👇👇)अब आप Error पर Click करेंगे, फिर थोड़ा Scroll down करके निचे चलेंगे, अब आपके सामने Server error 5xx लिखा होगा, जिस पर आप Click करेंगे, उसके बाद Examples मे एक url दिखेगा , उसके सामने url कॉपी करने का link होगा, आप इसे कॉपी कर लीजिए। (Picture देखे👇👇)
अब हमे Google Search Console के Left Side मे एक ऑप्शन मिलेगा Removals, अब उसपर Click करेंगे, इसके बाद Right Side मे New Request पर Click करेंगे, अब आपके सामने एक Box Open होगा, जिसके अंदर आपको Copy किए हुए url को Paste करना है, फिर Remove this url Only को Tick करना है । अब Next पर Click करना है। (Picture देखे👇👇)
इसके बाद Submit करना है । अब आपका Problem fix हो गया है, इसे Update होने मे चार से पांच दिन का समय लगेगा।
तो दोस्तो ये था ?m=1 और Server error 5xx का फुल Process, फिर भी अगर आपको कोई Problem होता है, तो आप मुझे Comment Box में लिखे। मुझे आपकी Help करने में बेहद खुशी होगी।
दोस्तो आप इस Blog से संबधित Video भी देख सकते है - How to fix ?m=1 and Server error 5xx.
दोस्तो आप इस Blog से संबधित Video भी देख सकते है - How to fix ?m=1 and Server error 5xx.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें